ब्रेकिंग न्यूज़ – सागर
सागर – मकरोनिया चौराहे पर जयराम होटल के बचे हुए हिस्से को गिराने पहुंचे सागर कलेक्टर और एसपी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद। बीते दिनों झगड़े में 26 वर्षीय जग्गू यादव के ऊपर कार चढ़ाकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद मृतक जग्गू यादव के शव को मकरोनिया चौराहे पर रखकर चक्का जाम किया था और अपराधियों को पकड़ने की एवं अपराधियों के व्यवसाय और घर को मिटाने की जिला प्रशासन से मांग की थी जिसके बाद आज जिला प्रशासन होटल के बचे हुए हिस्से को गिराने मकरोनिया चौराहे पर भारी पुलिस बल के साथ मौजूद विस्फोट करके गिराई जाएगी होटल। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों पर मामला दर्ज किया था।
