पानी पीने से स्कूली 27 बच्चों की हालत बिगड़ी
4 की हालत थोड़ी गंभीर, सभी बच्चे स्वस्थ
दूषित व कीटनाशक प्रभावित पानी होने की आशंका
एंकर- बालाघाट जिले के लांजी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम साड़रा अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला साड़रा मे स्कूली बच्चों ने भोजन करने के बाद स्कूल मे रखी एक स्टील की पानी टंकी से पानी पिया. पानी पीने के बाद स्कूली बच्चों की हालत बिगड गई। जिसमें 27 बच्चे अचानक ही बीमार हो गये।
वाईसऑवर- उक्त घटना की खबर लगते ही प्रशासनिक अमला एसडीएम ज्योति ठाकुर और थाना प्रभारी लांजी शंकर सिंह चौहान. राजस्व व स्कूल विभाग के अधिकारी पंहुच कर मौके का जायजा लिया. तथा तत्काल एम्बुलेंस से 27 बच्चों को सिविल हॉस्पिटल लांजी पहुंचाया गया। हॉस्पिटल में सभी 27 बच्चों का उपचार किया गया व 4 बच्चों को ज्यादा उल्टी व सिर में दर्ज होने के चलते उनहें निगरानी में रखा गया हैं। हालांकि सभी बच्चे स्वस्थ है.
बच्चे कैसे बीमार हुये यह स्पष्ट नहीं हैं पर कीटनाशक मिलाये जाने की आशंका जतायी जा रही हैं। टंकी में किसी कीटनाशक मिलाये जाने के चलते पानी में अलग तरह की गंध आ रही थी। एहतियात के तौर पर पानी को जांच के लिये भेज दिया गया हैं।
