Download App from

Follow us on

समाज को सुधारने के लिए जरूरी नहीं कि आप चुनाव लड़े – अर्चना सिंगरौल

समाज को सुधारने के लिए जरूरी नहीं कि आप चुनाव लड़े – अर्चना सिंगरौल

मध्यप्रदेश का पन्ना जिला बेशकीमती हीरो के लिए देश ही नहीं विदेशों में भी जाना जाता है वहीं इसी जिले के एक छोटे से गांव पवई नगर पंचायत की रहने वाली अर्चना सिंगरौल जिन्हें बचपन से ही लोगों की मदद करने की आदत रही है बड़े होते होते यह आदत अब एक विशाल रूप ले चुकी है हम आपको बता दें की अर्चना सिंगरौल जाती से आती हैं और उनके परिवार में उसके पिता पेशे से किसान हैं मां घर का काम करती हैं और बड़ा भाई है जो पिता के साथ खेती में हाथ बढ़ाता है और अर्चना की तीन बहने और हैं दो बहनों की शादी हो चुकी है और एक बहन अर्चना के साथ अभी दिल्ली में पढ़ाई कर रही है, अर्चना परिवार में सबसे छोटी है जो अपने परिवार की चाहती है और अब उसे उसका पूरा गांव चाहता है उसकी वजह यह है कि अर्चना गांव के अगर किसी परिवार में कोई परेशानी आ जाती है तो सबसे पहले अर्चना उन तक पहुंचती है और उनकी मदद करती है, अर्चना का कहना है कि वह राजनीति से दूर रहना चाहती है और समाज के हित में ज्यादा से ज्यादा मेहनत करना चाहती है, समाज को सुधारने के लिए जरूरी नहीं कि आप चुनाव लड़े आप बिना चुनाव लड़े भी समाज की मदद कर सकते हैं, जैसे आज हम कर रहे हैं।

तो वही पवई नगर पंचायत के ग्रामीण बताते हैं कि अर्चना उनकी बेटी है अर्चना हमेशा हम लोगों की मदद करती है अर्चना जब गांव आती है तो छोटे-छोटे बच्चों को कभी कपड़े तो कभी जूते और चप्पल लेकर आती है हमेशा छोटे बच्चों से कहती है की सफाई से रहो रोज नहाओ और स्कूल जाओ स्कूल जाओगे तो तुम आगे बढ़ोगे गांव आते ही अर्चना बच्चों के लिए खाने पीने का कुछ ना कुछ सामान हमेशा लाती है। ग्रामीणों की माने तो सभी अर्चना के कार्य की सराहना करते हैं और आज अर्चना समाज सेवक के रूप में जानी जाती है।

लेखक – श्री टेकराम ठाकुर 9300062112

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल